लखीमपुर खीरी ।संवादाता तुषार शुक्ला । महिला कल्याण विभाग द्वारा जिले भर में डीएम महेंद्र बहादुर सिंह के मार्गदर्शन व डीपीओ संजय कुमार निगम के निर्देशन में मिशन शक्ति फेज-4 के तहत विविध कार्यक्रमों का आयोजन बड़े पैमाने पर किया जा रहा।ब्लॉक कुंभी-गोला के ब्लॉक सभागार में “मिशन शक्ति 4.0″के अंतर्गत “स्वालंबन कैंप कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसका शुभारंभ बीडीओ देवेंद्र प्रताप सिंह ने दीप जलाकर किया। इसमें निराश्रित महिला पेंशन, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के फार्म भरवाए गए तथा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना आदि योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार किया।महिला शक्ति केंद्र के जिला समन्वयक श्रीमती निक्की गुप्ता ने बताया कि प्रदेश में महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन बनाने के उद्देश्य चलाए जा रहे। केंद्र व प्रदेश सरकार की महिलापरक कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने स्वावलंबन कैंप की आवश्यकता व प्रासंगिकता समझाइ। महिलाएं योजनाओं से जुड़कर जहां एक और अपने अधिकारों के प्रति जागरूक हो रही वही उनमें स्वावलंबन की भावना को विकसित किया जा रहा। कार्यक्रम में शिवाली गंगवार, ओमप्रकाश सर्वेश दीक्षित बालकुमारी सहित स्वयं सहायता समूह एवं ग्रामीण महिलाएं मौजूद रही l