भागलपुर।शयामानंद सिह । भागलपुर,जात पात ऊंच-नीच छोटे बड़े आदि सभी व्यवसायियों के हित को ध्यान में रखकर समर्पण भाव से काम करने को समर्पित संस्था भागलपुर चेंबर ऑफ कॉमर्स ने स्थानीय चुनिहारी टोला स्थित अपने कार्यालय में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया।
इस मौके पर संस्था की ओर से व्यवसाई समाज के वरिष्ठ बुद्धिजीवी वर्ग के श्याम सुंदर शर्मा गौड़ सत्यनारायण शर्मा प्रीति पांडे प्रभु शर्मा एवं संजय साह को अंग वस्त्र पहना कर सम्मानित किया गया तत्पश्चात भागलपुर चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष संजीव कुमार शर्मा उर्फ लालू शर्मा ने संस्था के उद्देश्य और लक्ष्य की प्रस्तुति देते हुए जून माह से संस्था द्वारा पर्यावरण की रक्षा सुरक्षा को लेकर वृक्षारोपण कर नशा मुक्ति जागरण अभियान के तहत नुक्कड़ सभा का आयोजन करने महिला व युवा उद्यमी समेत छोटे-छोटे फुटकर दुकानदारों के लिए मान सम्मान हेतु विभिन्न आयोजन करने और सदस्यता अभियान चलाने की जानकारी दी इस मौके पर उन्होंने भागलपुर के चारो दिशा पूरब पश्चिम उत्तर दक्षिण दिशा में संस्था की मजबूती व सुदृढ़ता के लिए कर्मठ पदाधिकारियों का चयन करते हुए 230 सदस्यों के नामों की घोषणा की आज की प्रेस कॉन्फ्रेंस में उपस्थित सदस्यों में श्री सुडु साई शवाना दाऊद कन्हैया शर्मा संजय डालमिया बालमुकुंद सिंघानिया अभिषेक अग्रवाल मुकेश कुमार बाजोरिया कुश पांडे आदि उपस्थित थे। ये सारी जानकारी संस्था के महासचिव रवि प्रकाश बुधिया ने दी।