सगी मां के साथ मृतक जबरदस्ती किया करता था दुष्कर्म ।
पुरानी भिलाई| छत्तीसगढ़| अभिषेक शावल| पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र में दो दिन पूर्व हुये युवक की हत्या के मामले को दुर्ग पुलिस ने सुलझा लिया । हत्या कोई और नही बल्कि युवक की माँ और छोटे भाई ने किया था । इस मामले में चौकाने वाला तथ्य ये है, कि मृतक अपनी ही सगी माँ के साथ जबरन दुष्कर्म किया करता था। घटना के दिन भी दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था, उससे पूर्व माँ और छोटे बेटे ने मिलकर उसकी हत्या कर दी।
Categories: