भागलपुर। शयामानंद सिह। भागलपुर,नवगछिया के खरीक थाना क्षेत्र के बगड़ी निवासी किसान राजकुमार यादव उर्फ पंकज यादव के ट्रक सहित 32 टन मक्का लूट कांड मामले में मक्का सहित ट्रक की बरामदगी के बाद चालक सीवान जिले के दरौंदा मठिया निवासी रामपुकार गिरी का अब तक कोई पता नहीं चल सका है. दूसरी तरफ इस मामले में नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने एक प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने चार आरोपियों पूर्णियां जिले के मोहनपुर ओपी थाना क्षेत्र के मालपुर निवासी मनीष कुमार, बाले मंडल, खालसा निवासी अखिलेश मंडल और कदवा ओपी निवासी निरंजन मंडल उर्फ नीरज को गिरफ्तार कर लिए जाने की जानकारी दी है. नवगछिया के एसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार किए गए चारों आरोपियों के पास से पुलिस ने लापता ट्रक चालक का सैमसंग मोबाइल और अन्य दो अभियुक्तों से कुल 2 मोबाइल की बरामदगी की गई है जबकि पुलिस ने 32 टन मक्का को भी बरामद कर लिया है और जहान्वी चौक टीओपी के पास से ट्रक को भी बरामद कर लिया है ।