धनबाद झरिया । असलम अंसारी । झारखण्ड के राँची जिले के बुढ़मू थाना क्षेत्र में मंगलवार की देर रात भीषण सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है।बताया जा रहा है कि चुनाव ड्यूटी से लौटने के क्रम में बोलेरो वाहन संख्या JH01EN-0756 दुर्घटना हो गया।उसमें सवार चार में से तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई।जबकि एक घायल है।मृतकों में परमिट मुंडा (45वर्ष) व सूरज मुंडा (22वर्ष) सीसीएलकर्मी थे।तीनों खलारी थाना क्षेत्र के मानकी के रहने वाले थे।जिनकी पंचायत चुनाव में मंगलवार को सिल्ली में ड्यूटी लगी थी।बताया जाता है कि परमिट मुंडा,सूरज मुंडा दोनों पिता पुत्र व तीसरे मृतक सावना उराँव पड़ोसी थे औए पारा शिक्षक थे।वहीं घायल बबलू मुंडा का फिलहाल इलाज चल रहा है।
घायल बबलू मुंडा ने बताया कि उक्त घटना रात्रि 12 बजे के आसपास घटी है।बबलू व सावना उराँव दोनों को लाने के लिए बोलेरो वाहन से गए थे।लौटने के क्रम में मक्का नावाजोत के पास वाहन तेज रफ्तार में अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई।टक्कर जबरदस्त होने के कारण मौके पर ही तीन की मौत हो गयी।वहीं एक घायल है।दुर्घटना की सूचना बुढ़मू पुलिस को दी गयी,सूचना पर पहुँची बुढ़मू पुलिस शव व वाहन को थाना लाया।बुधवार को तीनों का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।वहीं एक ही परिवार के दो लोगो की असामयिक मृत्यु से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हैं
मृतक सूरज की शादी जून में होने वाली थी
परिजनों ने बताया कि मृतक सूरज मुंडा (22वर्ष) की शादी जून में होने वाली थी।शादी से पूर्व उक्त घटना हो गयी। जिससे परिवार वाले सदमे में हैं।मृतक परमिट मुंडा व सूरज मुंडा दोनों एक ही परिवार के पिता व पुत्र थे।जिनकी दुर्घटना में असामयिक मृत्यु हो गई