कोयला भवन के जीएम सिक्युरिटी एसएन पाण्डे ने किया कोयला चोरी रोकने के लिए लोदना क्षेत्र का दौरा

धनबाद झरिया । असलम अंसारी । बीसीसीएल कि परिसंपत्ति कि सुरक्षा को लेकर सीएमडी के निर्देश पर मंगलवार को कोयला भवन के जीएम सिक्युरिटी एसएन पाण्डे ने टीम के साथ लोदना क्षेत्र का दौरा कर सीआईएसएफ कि चेक पोस्ट एवं सुरक्षा केंद्र का निरीक्षण किया । इस दौरान लोदना जीएम एके दत्ता, एजीएम धनराज अखाड़े, सीआईएसएफ के कंपनी कमांडर राज लक्ष्मी आदि मौजूद थे । बताते हैं कि लोदना क्षेत्र के एनटीएसटी जीनागोरा परियोजना क्षेत्रों से बड़े पैमाने पर कोयला चोरी होने कि सूचना जीएम दत्ता ने सीएमडी को देकर सीआईएसएफ को क्षेत्र में बीसीसीएल कि परिसंपत्तियां को खासकर कोयला चोरी रोकने के लिए और मुस्तैद करने कि मांग किया था । क्षेत्र में सुरक्षाकर्मी कि शिथिलता के कारण कोलियरी क्षेत्रों में कोयला चोरी के मामले लगातार बढ़ने कि शिकायत करने पर आज जीएम सिक्युरिटी एसएन पाण्डे ने कोलियरी क्षेत्रों में चोरी रोकने को साइडिंग, कोल डिपुओं एवं चेकपोस्ट पर तैनात सीआईएसएफ के सुरक्षा केन्द्रो का लोदना क्षेत्र के अधिकारियों एवं सीआईएसएफ अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया । श्री पाण्डे ने कहा कि कोयला सहित बीसीसीएल कि संपति कि सुरक्षा को लेकर सारे पोस्ट का निरीक्षण किया गया है़ । उन्होने कहा कि आवश्यकता के अनुसार सुरक्षा पोस्टो को चयनित स्थान पर स्थापित कर जवानों को चोरी रोकने को एलर्ट रहने का निर्देश पहले भी निर्देश दिया गया है़ अब उसका फॉलो करना उसकी जवाबदेही । जीएम अपूर्वा कुमार दत्ता ने कहा कि कोयला रहने पर ही कंपनी है़ और हम सब उसके नौकर है़ । इसलिए बीसीसीएल कि परिसंपत्ति कि सुरक्षा को लेकर हम हर कदम उठाएंगे । सीआईएसएफ के कंपनी कमांडर राज लक्ष्मी ने कही कि वाहनों कि हमारे पास कमी है़ फिरभी पर्याप्त सुविधा में भी हमारे जवान सुरक्षा को लेकर हमेशा सतर्क है़ । किसी भी हाल में संपति कि सुरक्षा करना हमारा दायित्व है़ । उन्होने अधिकारियों से जवानों कि पेट्रोलिंग के लिए दो और वाहन मुहैया कराने कि बीसीसीएल अधिकारियों से मांग किया है़ ।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *