लोयाबाद । आजसू जिलाअध्यक्ष ने अपने आवसीय परिसर मे एक प्रेस कांफ्रेस का आयोजन किया मन्टू महतो ने प्रेस को सम्बोधित करते हुए कहा है कि विगत कु६ दिन पहले साकारमास जोइंट कम्पनी मे जिस युवक की मृत्यु हुई थी उसके मृत्यु के सही जांच हो कि आखिर उस युवक की मृत्यु कैसे हुई सारे सबुत यह बताते है कि युबक की मृत्यु माइन्स मे हुई और साकारमास कम्पनी इसे रोड दूर्धटना बताने की कोशिश कर रहा है जव कल डी० जी० म० स० की टीम माइन्स घटना की जांच करने आई तो उसे कम्पनी के लोग जांच करने क्यो नही दिया शिकायत कर्ता के साथ मारपीट क्या दर्शता है मृत्यक धीरज चौहान की पत्नी को कल किसने सूचना दि क्या डी० जी० म० स० ने इसकी सूचना पूजा देवी को दी या कम्पनी के लोग i किसी भी व्याक्ति की हत्या या दूर्धटना होती है तो उसके परिवार के लोग उच्चस्तरीय जांच की मांग करते है लेकिन यहॉ मृत्यक की पत्नी पूजा देवी तो जांच से ही भागना चाहती है आखिर मामला क्या पूजा देवी के द्वारा घटना की जांच मे बाधा डालना कई सबालो को जन्म देती है कम्पनी के लोग पूजा देवी से जो वयान दिलवा रहा है उससे मुझे कोई फर्क नही पडता है साकारमास कम्पनी जितना भी सच्चाई दवाने की कोशिश कर ले सच्चाई दवा नही सकता है कल की जो घटना घटी थी माइन्स मे कि कम्पनी के वर्कर ने यचिकाकर्ता को खदेड़ा ये सब कम्पनी के गुन्डे थे मन्टू महतो हमेशा मजदूर के हक की लड़ाई लड़ता हैं कम्पनी जव 26 दिन के जगह 20 दिन काम कराना चाहती थी तो मैने आन्दोलन किया कम्पनी से मजदूरो के ग्रेचुएटी पी०फ० की मांग करना अगर राजनीति है तो ये मांग मे बार बार करूगा आउटसोर्सिग कम्पनीया कुछ गुन्डे पाल रखे है जो मजदूरो को हमेशा डराते धमकाते रहते है मन्टू महतो ने अन्त मे कहा है कि अगर मृत्यक धीरज चौहान को अगर उचित न्याय नही मिलेगा तो आने बाले समय डी० जी० म० स० का भी घेराव किया जाएगा इस प्रेस कंफ्रेस मे शंकर केशरी शत्रुधन राम पप्पु महतो और विनोद पासबान भी मौजूद थे।