अभिव्यक्ति नारी के सम्मान

0 Comments

अभिषेक शावल
छत्तीसगढ़ :  “अभिव्यक्ति नारी के सम्मान की” कैंपेन के आज छठवें दिन दिनांक 13.03.2021 को पुलिस महिला रक्षा टीम द्वारा थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 08 रिंयापारा में महिला जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में निरीक्षक सरोज टोप्पो एवं प्रभारी महिला रक्षा टीम मंजू मिश्रा द्वारा बच्चों एवं महिलाओं को पास्को एक्ट, यौन अपराधों, घरेलू हिंसा, सायबर अपराधों के संबंध में जानकारी देते हुए हेल्पलाइन नंबर एवं विधिक सहायता के संबंध में बताया गया । टी.आई. सरोज टोप्पो द्वारा नारी सशक्तिकरण एवं महिलाओं के साथ हो रहे अपराधों से पीछे ना हटते हुए तुरंत पुलिस को सूचित करने की बात कही गई जिससे अपराधों पर अंकुश लगाया जा सके । रक्षा टीम प्रभारी मंजू मिश्रा द्वारा साथ बढ़ते साइबर क्राइम पर महिलाओं को सचेत किया गया । महिला रक्षा टीम द्वारा महिलाओं को मास्क के साथ, महिला जागरूकता संबंधी जागरूकता पंपलेट का वितरण किया गया है। कार्यक्रम में वार्ड की महिला, बच्चों के साथ निरीक्षक सरोज टोप्पो, मंजू मिश्रा महिला आरक्षक रेविका कुजूर के साथ महिला रक्षा टीम की मौजूदगी थी  कल दिनांक 14.03.2021 को पुलिस समुदायिक भवन हुडको कॉलोनी में कुकिंग प्रतियोगिता एवं सात दिनों तक चलने वाले अभियान “अभिव्यक्ति नारी के सम्मान की” का समापन होगा । कार्यक्रम में कैंपेन दौरान प्रतियोगिताओं में भाग लिए गए महिलाओं एवं बच्चियों को पुरस्कार वितरण किया जावेगा 

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *