सिंदरी । धनबाद।सिन्धु कुमार । झरिया सिंदरी मुख्य मार्ग में हाई स्पीड चलती गाड़ियों का प्रदूषण हानिकारक साबित हो रहा हैl लोगों को जहां सांस लेने में परेशानी हो रही है, वही अस्थमा का अटैक भी बढ़ रहा है। साथ ही खांसी व जुकाम की शिकायत भी बनी रहती हैl यह दिनों दिन घातक साबित हो रहा हैl यह एक खतरनाक संकेत हैl
हाई स्पीड ओवरलोड ट्रक एवं हाईवा जहां एक ओर प्रदूषण फैला रहे हैं वहीं दूसरी ओर दुर्घटना का कारण भी बन रहे हैंl दो पहिया व चार पहिया वाहन को परेशानी होती है डस्ट उड कर आंखों में चला जाता है ,जिस से गुजरने वाले दूसरे वाहन चालकों को दिखाई नहीं देने से दुर्घटना की आशंका बनी रहती हैl
परेशानी सिर्फ धूल से नहीं है ,ट्रकों की बेलगाम रफ्तार भी है lसड़क किनारे रहने वाले दुकानदार परेशान हो रहे हैं lचालक गाड़ी लोड होने के बाद त्रिपाल नहीं ढकते के कारण कोयले की डस्ट चलने वालों की आंखों में घुस जाती हैl
संबंधित अधिकारियों से निवेदन है कि रोड ब्रेकर की व्यवस्था कराई जाए साथ ही गाड़ियों के प्रदूषण को कम करने के लिए पानी का छिड़काव किया जाएl साथ ही नगर निगम को रोड पर गिरी डस्ट को समय-समय पर हटाना चाहिए जिससे वाहन फिसल कर दुर्घटना का शिकार ना हो सकेl