नई कार्यकारिणी समिति का हुआ गठन, साथ ही संगठन को मजबूत करने पर हुई वार्ता
शयामानंद सिह।भागलपुर। दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक एंपलाई एवं ऑफिसर्स फेडरेशन भागलपुर के द्वारा आज कचहरी कैंपस भागलपुर के स्थानीय होटल में द्वितीय त्रेवार्षिक अधिवेशन का आयोजन किया गया । बताते चलें कि यह अधिवेशन कोरोना काल के चलते 2 वर्षों से नहीं हो पाया था। आज के इस कार्यक्रम में उद्घाटनकर्ता एवं मुख्य वक्ता के रूप में कॉमरेड डी एन त्रिवेदी उपस्थित थे, वही चेयरमैन अतुल कुमार, सुबोध दास, ब्रह्मेश्वर कुमार, नदीम अख्तर भी कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति देते हुए दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के इस द्वितीय त्रेवार्षिक अधिवेशन में कई पहलुओं पर वार्ता की।
मीडिया से बात करते हुए दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक भागलपुर के अध्यक्ष आकाश आनंद ने कहा इस अधिवेशन सम्मेलन में नई कमेटी का गठन किया गया ।साथ ही इस अधिवेशन का मुख्य उद्देश्य ही था नई कमेटी का गठन होकर कार्य में प्रगति एवं संगठन को मजबूत किया जाए क्योंकि कुछ लोग प्रमोट होकर अब केंद्रीय नेतृत्व में चले गए हैं ।अब नई कार्यकारिणी के सदस्यों के साथ नई कार्ययोजना बनाकर कार्य को सुचारू रूप से किया जाएगा।