भागलपुर। शयामानंद सिह । भागलपुर जिला स्कूल के मैदान में सात दिवसीय टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन युवा समाजसेवी विजय कुमार यादव द्वारा किया जा रहा है। टूर्नामेंट का विधिवत उद्घाटन युवा समाजसेवी बिजय कुमार यादव, एमएलसी एन के यादव,भाजपा नेता बंटी यादव द्वारा संयुक्त रुप से फीता काटकर किया गया। उद्घाटन के पूर्व सभी अतिथियों का स्वागत बुके देकर किया गया। टूर्नामेंट का प्रथम मैच ब्रदर्स इलेवन vs UCC के बीच खेला गया। आपको बता दें कि 7 दिवसीय टूर्नामेंट में कुल 15 मैच खेले जाएंगे जिसमें भागलपुर एवं पूरे बिहार से कई टीम हिस्सा लेंगे। टूर्नामेंट के विजेता टीम को रु30000 एवं उपविजेता टीम को रू20000 पुरस्कार राशि और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया जाएगा।
आपको बता दें कि युवाओं में खेल के प्रति रूचि को देखते हुए एवं उनके प्रोत्साहन के लिए लगातार युवा समाजसेवी विजय कुमार यादव द्वारा कई टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन में शामिल अतिथियों ने कहा कि ऐसे आयोजनों से अन्य युवा भी प्रेरित होंगे और उनको आगे बढ़ने का मौका मिलेगा।
समाजसेवी विजय कुमार यादव ने सभी टीमों को बेहतर भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी और टूर्नामेंट से जुड़े सभी खिलाड़ियों एवं खेल प्रेमियों का आभार जताया। इस अवसर पर बिट्टू यादव, शेखर आनंद, आदित्य गुप्ता समेत कई खेल प्रेमी मौजूद थे।