भागलपुर।शयामानंद सिह। भागलपुर नवगछिया के बिहपुर प्रखंड में महंगाई को लेकर एक दिवसीय धरना का कार्यक्रम कांग्रेस पार्टी के द्वारा किया गया। जिसका नेतृत्व कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा सहित सैकड़ों की संख्या में आए कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने धरना में सम्मिलित होकर बढ़ती महंगाई का विरोध किया है। धरना के दौरान बढ़ती महंगाई को लेकर सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की गई। वहीं कांग्रेस विधायक दल के नेता ने लगातार बढ़ रहे पेट्रोल, डीजल, गैस सिलेंडर, खाद्य पदार्थों सहित किसानों की समस्या सहित खाद नहीं मिलने को लेकर सरकार पर जमकर निशाना साधा है वहीं उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार महंगाई की बात नहीं कर मंदिर मस्जिद के मुद्दे को लेकर लोगों को देश में दिग्भ्रमित करने का काम कर रही है। वही सरकार के द्वारा देश को तोड़ने की कवायद की जा रही है। भागलपुर विधायक ने मीडिया से बात करते हुए वर्तमान केंद्र सरकार को जमकर लताड़ा और उन्होंने कहा नरेंद्र मोदी की सरकार दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था यह धरातल पर किसी भी स्तर पर सही नहीं उतरा , यह वर्तमान सरकार जनता को सिर्फ गुमराह करने का काम कर रही है,उन्होंने दावा किया है कि 2024 में होने वाले चुनाव में जनता महंगाई के मुद्दे पर वोट करेगी और एनडीए सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करेगी और फिर से कांग्रेस सत्ता में आएगी।