बलियापुर में मामूली सी बात पर चाकूबाजी, दो युवक घायल,दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग

बलियापुर सीएचसी में घायल युवक का हो रहा इलाज

बलियापुर ।सिंधु कुमार। बलियापुर दुर्गा मंदिर प्रांगण (हटिया) में रविवार 22 मई की देर शाम किसी बात पर दो गुटों के बीच विवाद हो गया. विवाद के बीच चाकूबाजी में दो युवक बुरी तरह घायल हो गए. दोनों घायलों को लहूलुहान स्थिति में बलियापुर सीएचसी लाया गया. वहां से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने दोनों को एसएनएमएमसीएच धनबाद रेफर कर दिया.

गंभीर रूप से घायल जगन्नाथ दास और कांति पाल बलियापुर नीचे टोला के निवासी हैं. घटना के बाद पाल टोला के आक्रोशित युवकों ने बलियापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जमकर हंगामा किया. इस बीच बलियापुर पुलिस भी पहुंची. थाना प्रभारी श्वेता कुमारी से लोग चाकूबाजी में शामिल युवकों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे.

पुलिस के समझाने पर भी लोग मानने को तैयार नहीं

स्वास्थ्य केंद्र के बाहर हंगामा करते लोग बलियापुर सीएचसी में बवाल काट रहे लोग पुलिस के बार-बार समझाने के बावजूद हटने को तैयार नहीं थे. लगभग डेढ़ घंटे बाद सिंदरी डीएसपी अभिषेक कुमार और बलियापुर सीओ रामप्रवेश कुमार पहुंचे. पुलिस की सख्ती बरते जाने पर लोग हटे. चाकूबाजी में शामिल युवकों में से एक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. वह बलियापुर मस्जिद टोला का रहने वाला है.

अभिषेक कुमार

दोषियों पर होगी कार्रवाई : डीएसपी
सिंदरी डीएसपी अभिषेक कुमार ने बताया कि घायलों के फर्द बयान के आधार पर एफ आई आर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी. सांसद प्रतिनिधि घनश्याम ग्रोवर ने कहा कि लोग दोषियों पर अविलंब सख्त कार्रवाई चाहते हैं. मुखिया प्रत्याशी अनवर अली खान ने भी घटना की निंदा करते हुए दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है. बताते चलें कि दो दिन पहले भिखराजपुर पंचायत से मुखिया पद के प्रत्याशी शकील अंसारी पर भी हमला हुआ था. पंचायत चुनाव के मौके पर इस तरह की घटनाओं से बलियापुर के लोग सकते में हैं और विधि व्यवस्था पर सवाल उठाए जा रहे हैं.

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *