23 पंचायत के लोगो के साथ सड़क पर नजर आए भिखराजपुर से युवा मुखिया प्रत्याशी मुस्ताक आलम

बलियापुर। बलियापुर प्रखंड में सभी प्रत्यासी अपनी पूरी ताकत झोंक दिया। 23 पंचायत के लोगो ने अपने लोगो के साथ सड़क पर नजर आए। भिखराजपुर से युवा मुखिया प्रत्याशी मुस्ताक आलम और मोहम्मद शकील में जोरदार टक्कर नजर आयी। पर गाँव के मुख्य लोग ने नाम ना लिखने की शर्त पर बताया कि मोहम्मद शकील के पास केवल पैसा के भीड़ है, जबकि मुस्ताक आलम के पास व्यहार सम्मान एवं अपने लोग है जो चाहते है कि वो जीते और पंचायत को एक मुक्कमल इंसान मिल पाए। मोहम्मद मुस्ताक ने अपने क्षेत्र में शुद्ध पये जल, सिचाई की समुचित ब्यवस्था और आवंटित जमीन को वापस लेकर गाँव वालों को वापस करना फिर से दोहराया। साथ ही शिक्षा, स्वास्थ और युवाओ के लिए रोजगार से जोड़नेवाली ग्रामीण स्कीम को जन-जन तक पहुँचाने की बात कही।अंतिम दिन सैकड़ों मोटर साइकिल जुलूस निकाला गया जिसमें हजारों हज़ारों ग्रामीण महिलाओं युवा मजदूरों किसान युवा आदि शामिल हुए ।मुसताक आलाम को अपार जन-समर्थन मिल रहा हैं । जनसम्पर्क लोग नारा भी लगा रहे थे। भीड़ और लोगो का मुस्ताक के प्रति जुनून देख कर अनुमान लगा कि इस बार भिखराजपुर से मुस्ताक आलम बाजी मार रहे है।मुसताक आलाम की जीत की तैयारी जोरो पर चल रही है ।सभी जातियों वर्ग के लोगों ने सम्मान से अपना बहुमूल्य मत देने के लिए आश्वासन दिया ।सभी कार्यकर्ताओं ने कमर कस ली है ।पंचायत में गलत नहीं होने देंगे ।कुछ प्रत्याशी लोभ एवं छलने का कार्य करते हैं तो हम उसे अंतिम दिन बहुमूल्य मत से देगें । जनसंपर्क में भिखराजपुर, रखितपुर, पहाड़पुर, कोणाटांड, केंदुआटांड आदि स्थानों पर मोटरसाइकिल जुलूस में सैकड़ो ग्रामीण लोग शामिल होकर मुस्ताक आलम की जीत को सुनिश्चित किया। मोटरसाइकिल जुलूस में पंचायत के प्रमुख्यतम लोग गंगा चौधरी, पशुपति महतो, तारा चौधरी, सुशांत महतो, बड़कू महतो, फुलचन्द महतो, मोहम्मद आलम, मोहम्मद मुकीम, पप्पू, राजू, मोहम्मद जलाल, मोहम्मद हकीम, मोहम्मद मोइन आदि शामिल हुए।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *