चकाई जमुई| संवाददाता | चुन्ना कुमार दुबे| चकाई-जमुई मुख्य मार्ग पर धोबघाट पुल के समीप एक असंतुलित कार सड़क किनारे पेड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई हादसे में कार पर सवार आधा दर्जन लोग घायल हो गए बताया जाता है कि झारखंड के बोकारो स्थित गोमिया से आधा दर्जन लोग एक शादी समारोह में भाग लेने मधुबनी गए थे शादी समारोह से भाग लेकर गोमिया लौटने के दौरान धोबघाट पुल के समीप कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खजूर पेड़ से जा टकराई जिससे उस पर सवार गोमिया निवासी अजय कुमार सिंह राज कुमार सिंह रविद्र चंद्र नवाब खान अनूप ओझा तथा चालक ताहिर भी घायल हो गया घटना के बाद सभी घायल कार में ही फंसे रहे जिससे घायलों में चीख-पुकार मच गई सूचना पर पहुंचे एसआइ मृत्युंजय पंडित ने सभी घायलों को निकालकर इलाज के लिए चकाई अस्पताल में भर्ती कराया जहां प्रारंभिक इलाज के बाद गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को जमुई रेफर कर दिया गया पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन को कब्जे में ले लिया है दुर्घटना का कारण चालक का वाहन पर से संतुलन खोना बताया जाता है।