जमशेदपुर से डॉ पलाश भूषण चटर्जी धनबाद पहुंच कर अपने हाथों से जरूरतमंद को भोजन करा
धनबाद| केयर एंड सर्व फाउंडेशन संस्था के संयुक्त सचिव सह फाउंडर मेंबर दीपंकर बनर्जी ने अपने माता स्वर्गीय कृष्णा बनर्जी के पुण्यतिथि पर और डॉ पलाश भूषण चटर्जी अपने स्वर्गीय पिता अनिल भूषण चटर्जी के पुण्यतिथि पर जमशेदपुर से धनबाद आकर अपने हाथों से भोजन दान देकर पुण्य के भागीदारी बने। साथ ही साथ हरीश गर्ग और दीप्ति गर्ग ने भी आज का भोजन में सहयोग दिए। डॉ पलाश भूषण चटर्जी भोजन के साथ-साथ संस्था को 30 लीटर का एक कंटेनर भी दिए जिससे प्रतिदिन भोजन बांटने के काम में उपयोग आएगा। इस समाज सेवी संस्था को देश के कोने कोने के अलावे विदेश से भी दानदाताओं द्वारा जरूरतमंदों को भोजन करवा कर पुण्य कार्य कर रहे हैं। यदि आप भी पुण्य कार्य करना चाहते और जरूरतमंदों को भोजन कराना चाहते हैं तो संस्था से संपर्क कर सकते हैं,आज का भोजन में गरमा-गरम पूरी,चावल, दाल,सब्जी,मिठाई और आइस क्रीम वितरण किया गया। आज लगभग 155 जनों को भोजन उपलब्ध कराया गया।
आज का इस कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष प्रभाष चंद्र,सचिव राजेश कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष सुमित अग्रवाल के अलावे सतीश सिंह,रोबिन चटर्जी,रिपू दमन झा,नीलकमल खवास,अभय कुमार,राजीव कुमार शर्मा,संजय सजावत,संजय कुमार,दीपांकर बनर्जी,अरबिंद बनर्जी, विभूति सिंह, दिलीप चौधरी, शंभु नाथ, संतोष परमानिक,विजय कुमार,समीर सरकार ,मानबेन्दू कुमार मुकेश, संभुनाथ, रंजीत सिन्हा और विश्वजीत मुखर्जी ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।