थाना सिटी कोतवाली में मुंगेली पुलिस द्वारा अज्ञात चोरों को जल्द पकड़ कर भेजा गया जेल

मुंगेली | पुलिस अधीक्षक महोदय चंद्र मोहन सिंह के निर्देश एवं अनुविभागीय अधिकारी मुंगेली के मार्गदर्शन से दरमियानी रात प्रार्थी श्रवण कुमार नट पिता रमेश नट उम्र 26 वर्ष निवासी सूरदा के द्वारा थाना  आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसके मोटरसाइकिल क्रमांक CG 28 k 4337 सिलेंडर कीमती 50000 रुपये को अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया विवेचना के दरमियान मुखबिर के सूचना पर आकाश वर्मा एवं अभिषेक यादव निवासी वार्ड क्रमांक 6 पथरिया से पूछताछ कर आरोपी का मेमोरण्डम कथन लिया गया जिसमें अपने कथन में बताया कि जप्तशुदा मोटरसाइकिल क्रमांक Cg 28 K 4337 को अकाश वर्मा द्वारा अपने घर में छिपाकर रखना बताएं जिसे जप्त कर पुलिस ने अपने मे कब्जा में लिया गया तथा अपराध क्रमांक 304/21 प्रार्थी अर्जुन साहू पिता कांत साहू करूपान के खेत से दिनांक 16-17.05- 2022 की दरम्यानी रात को चोरी किया गया सोलर पैनल का कंट्रोलर  तांबा वायर केबल वायर कन्ट्रोलर बॉक्स आदि सामान को एक नीला बोरी में रखकर चोरी किए गए  मोटरसाइकिल से समान को अभिषेक यादव के घर में रखना बताएं जिसे जप्त कर पुलिस द्वारा अपने कब्जा में लिया गया आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया जहां से आरोपियों को जेल दाखिल कराया गया कार्यवाही में निरीक्षक थाना प्रभारी केसर पराग, उपनिरीक्षक आलोक सुबोध, सहायक उपनिरीक्षक सनत कुमार मिरी, सहायक उपनिरीक्षक भानु प्रताप बर्मन, प्रकाश शुक्ला,राजेश बंजारे,चंद्र कुमार ध्रुव आरक्षक रवि डाहीरे आरक्षक वीरेंद्र खुटे आरक्षक कविप्रकाश टोप्पो, की सराहनीय भूमिका रही!

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *