ट्रैफिक के नियमों में फेरबदल होने से पुलिस और जनता में खूब हो रही नोकझोंक
भागलपुर।शयामानंद सिह। भागलपुर में ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए डीआईजी विवेकानंद ने नई रणनीति बनाई है। बताते चलें कि सैंडिस कंपाउंड के चारों तरफ के सड़कों पर वनवे किया गया है। आज छठा दिन है, लेकिन अभी भी शहर के लोग सचेत नहीं हुए हैं ,और इस नियम का उल्लंघन करते नजर आते हैं, आए दिन शहर के लोग प्रशासन से नोकझोंक करते नजर आते हैं , वहीं प्रशासन भी काफी चुस्त और मुस्तैद है ।वह पूर्णरूपेण वन वे के नियमों को पालन कराने में लगे रहते हैं। बताते चलें कि वन वे सुचारू रूप से चलाने को लेकर 13 पुलिस के जिममें यह कार्यभार दिया गया है।
Categories: