चकाई जमुई | संवाददाता |चुन्ना कुमार दुबे| प्रखंड के फाल्गुनी प्रसाद यादव महाविद्यालय परीक्षा केंद्र चकाई में स्नातक पार्ट वन एवं पार्ट टू ऑनर्स विषयों की परीक्षा पहले दिन शांतिपूर्ण रही परीक्षा प्रथम पाली 11 से 12:30 बजे एवं द्वितीय पाली 2 से संध्या 3:30 बजे तक लिया गया केंद्राधीक्षक सह प्रभारी प्राचार्य डा. रविशंकर यादव ने बताया कि मुंगेर विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार कदाचार मुक्त परीक्षा संचालित की जा रही है किसी भी तरह की कोई परेशानी नही है उन्होंने बताया कि पहला दिन कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में परीक्षा ली गई केंद्र पर पहली पाली में 805 परीक्षार्थियों में से 749 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दिया जबकि 56अनुपस्थित रहें वही द्वीतीय पाली में 711 में 687 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया जबकि 24 अनुपस्थित रहें इसके पहले परीक्षार्थियों की परीक्षा केंद्र में प्रवेश के पहले सघन जांच की गयी केंद्र के मुख्य गेट पर प्रवेश पत्र और परीक्षा में प्रयुक्त होने वाले सामानों के अतिरिक्त कुछ भी ले जाने की इजाजत नहीं दी गई इस दौरान बैग मोबाइल आदि सामानों के साथ पहुंचे परीक्षार्थियों से बैग और मोबाइल जमा करवाया लिया गया जिसे परीक्षा के बाद लौटा दिया गया परीक्षा के संचालन में प्रो. महेंद्र राय प्रो. चंद्रशेखर पंडित प्रो. विजय कुमार सिन्हा प्रो. भूदेव राय प्रो. कृष्ण कुमार वर्मा प्रो.शरदेन्दू शेखर प्रो. रंजन कुमार प्रो. विकास कुमार प्रो. सुजाता भारती प्रो.मनोरमा कुमारी प्रो. रामनारायण यादव प्रो. राकेश कुमार सिन्हा प्रो. विजय कुमार राजीव कुमार रमेश कुमार नरेश हेमब्रम रघुवंश राय पूरी तरह मुस्तैद दिखे