गम्हरिया। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तिथि नजदीक आते ही क्षेत्र में तेजी से समीकरण बदलते जा रहा है। 24 को यहां चुनाव है और इसके ठीक पहले झामुमो के कद्दावर नेता सह क्षेत्र के जाने माने समाजसेवी कृष्णा बास्के के जिला परिषद भाग 12 की प्रत्याशी पिंकी मंडल के समर्थन में कूद जाने से चुनावी माहौल बिल्कुल गरमा गया है। शनिवार को डुमरा पंचायत के सुदूर जंगल और पहाड़ी क्षेत्र में पिंकी मंडल के साथ कृष्णा बास्के को देखते ही ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। बास्के ने संताली भाषा में पिंकी मंडल को जब विजय तिलक लगाने की बात कही तो ग्रामीणों ने एक स्वर से समर्थन किया।
इस दौरान डोर टू डोर प्रचार में पिंकी मंडल को ग्रामीणों ने काफी स्वागत किया। ग्रामीणों ने बताया कि कोरोना काल में कृष्णा बास्के और राम हांसदा ने मिलकर काफी सेवा की थी। अपनी जान की परवाह किये बगैर लोगों को भोजन, दवा एवं अन्य सुविधाएं मुहैया करायी थी। कहा कि इस चुनाव में पिंकी मंडल एवं मुखिया प्रत्याशी पीयो हांसदा को वोट देकर अपना कर्ज उतारूंगा। इधर, बुरुडीह पंचायत के कई गांवों में जन सम्पर्क अभियान को तेज करते हुए बुजुर्गों से जीत का आशीर्वाद मांगा, वहीं युवाओं से सहयोग करने की मांग करते हुए क्रम संख्या 3 पर चूड़ियां छाप में मुहर लगाने की अपील की है। इस दौरान अपने समर्थकों के साथ बुरुडीह के कई सुदूर गांवों का दौरा किया। उन्होंने 11 सूत्री घोषणा पत्र में क्षेत्र की मूलभूत समस्याओं को दूर करने का आश्वासन दिया। इस दौरान दीपक मंडल, अमीन मंडल, राजेश गोप, दिलीप गोराई, शैलेन्द्र मंडल, मोहन कुमार, सरिता मंडल आदि शामिल थे।