गम्हरिया। ‘आपदा से सीखें और सुरक्षित भविष्य की तैयारी करें’। इसी थीम के साथ औद्योगिक क्षेत्र स्थित रामकृष्णा फोर्जिंगस लिमिटेड के प्लांट तीन और पाँच में आयोजित राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह का समापन शनिवार को किया गया। इस मौके पर विगत एक सप्ताह तक कंपनी के कर्मचारियों के बीच सेफ्टी ड्राइंग, सेफ्टी क्विज,मॉकड्रिल, लघु नाट्य आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। समापन के अवसर पर सभी प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। इससे पूर्व इसका शुभारंभ कंपनी के सीपीओ शक्ति प्रसाद सेनापति द्वारा किया गया। तत्पश्चात सुरक्षा पदाधिकारी संजय कुमार द्वारा सभी अधिकारियो व कर्मचारियों को सुरक्षा की शपथ दिलाई गई। इस मौके पर उन्होंने सभी कर्मचारियों को सुरक्षित तरीके से काम करने और आने वाली आपदाओं के प्रति सावधान रहने की सलाह दी। इसके अलावा उन्होंने कर्मचारियों को नशापान से भी दूर रहने को कहा। इस मौके पर प्लांट हेड जयदेव पटसानी, दीपांकर नंदी, एचआर हेड भूपेंद्र लोधी समेत सभी विभागाध्यक्ष और काफी संख्या में कर्मचारी उपस्थित थे।