अब झारखंड में बहेगी विकास की गंगा-चम्पई सोरेन

0 Comments

गम्हरिया। आदिवासी कल्याण सह परिवहन मंत्री चम्पई सोरेन ने कहा कि झामुमो की सरकार में अब राज्य में विकास की गंगा बहेगी। सरकार गठन के बाद कोरोना ने विकास पर रोक लगा दी थी। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में राज्य के निवासियों को उचित न्याय मिलेगी। इसके लिए कई योजनाओं का तेजी से कार्यान्वयन किया गया है।
अनगिनत योजनाओं का शुभारंभ
विधानसभा क्षेत्र में अनगिनत विकास योजनाओं का शुभारंभ करते हुए सोरेन ने कहा कि राज्य में शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन, सड़क, पेयजल, सिंचाई एवं औद्योगिक विकास में तेजी से काम शुरू हो गया है। किसानों की कर्जमाफी एवं कई बड़ी सिंचाई योजनाओं का कार्यान्वयन से कृषि क्षेत्रों में क्रांति आएगी।
आरक्षण से बदलेगी आदिवासी-मूलवासी की तश्वीर
बड़ा गम्हरिया के काराकांटा मंदिर में करीब 15 लाख की लागत से निर्मित शेड निर्माण की आधारशिला रखते हुए सोरेन ने कहा कि चुनाव में जनता से मिले सहयोग एवं उनसे किये वादे को पूरा कर रहा हूँ। निजी क्षेत्र में 75 प्रतिशत आरक्षण एवं बेरोजगारी भत्ता लागू किया जाना सरकार का ऐतिहासिक कदम है। इससे औद्योगिक क्षेत्र की कंपनियों से लेकर तमाम निजी क्षेत्रों में आदिवासी-मूलवासी-जमींदाताओं को नियोजन में प्राथमिकता मिलेगी। उनकी आर्थिक दशा बदलेगी।
कानून बनने पर अनुपालन में सख्ती
सोरेन ने कहा कि निजी क्षेत्रों में आरक्षण पर सरकार की मुहर लगते ही सभी इकाइयों में सख्ती से अनुपालन कराया जाएगा। जमींदाताओं को न्याय दिलाने में सफलता मिलेगी। कहा कि बेरोजगारी दूर कर राज्य को विकास के मानचित्र पर खड़ा किया जाएगा।
तीन धार्मिक स्थलों को योजनाओं की सौगात
बड़ा गम्हरिया में स्थानीय विधायक सह मंत्री ने धार्मिक स्थल से 44 लाख की तीन योजनाओं का शिलान्यास कर विकास यात्रा का शुभारंभ किया। इस अवसर पर श्मशान कालीमंदिर, कारा कांटा दुर्गा मंदिर एवं बांकापाड़ा जगद्धात्री मंदिर के शेड निर्माण की आधारशिला रखी।
ये थे उपस्थित
इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष रंजीत प्रधान, गोपाल महतो, दीपक मंडल, सचिन महतो, बीटी दास, शंकर मुखी, आकाश दास, मोहन बास्के, बंकिम चौधरी, मो. टोनी, सरोज मुखर्जी, रामशंकर गोराई, कृष्णा गोराई, पंचकौड़ी नायक, सुमित रंजन दास, मनोरंजन बेज, सीता राम बेज आदि उपस्थित थे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *