दुर्ग | छत्तीसगढ़। अभिषेक शावल। सेक्टर 10 ग्लोब चौक पर दुर्ग जिला NSUI के कार्यकर्ताओं द्वारा भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह का पुतला दहन किया आकाश कनोजिया ने बताया कि कि अभी कुछ दिन पहले ही भारत माता के चित्र का अपमान डॉ रमन सिंह द्वारा किया गया.. जिसके विरोध में NSUI के प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे जी के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में NSUIकार्यकार्यताओ द्वारा रमन सिंह का पुतला दहन किया गया और जब तक रमन सिंह अपने कृत्य के लिए माफी नही मांगते तबतक NSUI का विरोध चलता रहेगा
इस अवसर पर गुरलीन सिंह,संदीप साव ,राहुल मिश्रा, सुरेंद्र बाघमारे,विशेष गौतम,गुरमुख सिंग मेहरा,आयुष पटेल,रोबिन पाठक,आयुष झा,रितिक नायक,अनस अली,व साथी उपस्थित रहे |