कांड्रा | जी,कुमार | गम्हरिया प्रखंड से कांड्रा पंचायत की मुखिया प्रत्याशी पिंकी मार्डी ने अपना चुनाव प्रचार अभियान तेज कर दिया है विभिन्न क्षेत्रों का दौरा करके मतदाताओं से मिलने डोर टू डोर जा रही है अपने चुनाव चिन्ह सेब छाप क्रमांक 1 नंबर पर वोट डालने की अपील कर रही है। पिंकी मार्डी ने कांड्रा पंचायत के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र एसकेजी कॉलोनी , कांड्रा लाहा कोठी, आजाद बस्ती, कंचन पाड़ा, डुरांग समेत कई इलाकों का दौरा किया । मुखिया प्रत्याशी पिंकी मार्डी ने कहा कि वे समाज सेवा करने, बिजली, शिक्षा, साफ-सफाई एवं स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने के लिए मुखिया पद पर खड़ी हैं।
जनता की सेवा करना तथा समस्या का समाधान करना ही उनका धर्म है और रहेगा। उन्होंने कहा कि वे पूरी ईमानदारी के साथ से अपने कर्तव्य का पालन करेंगी।
देखिए यूट्यूब की खबरें