भागलपुर।शयामानंद सिह । भागलपुर के घोघा इलाके में विधवा हो चुकी बहू को बेटी की तरह कन्यादान कर शादी कराने का मामला सामने आया है। ससुर ने विधवा बहू की दूसरी शादी करा दी है। मामला घोघा थाना क्षेत्र के जानीडीह का है। जानीडीह के घर आठगांवा निवासी अनील ने पिता का फर्ज निभाते हुए विधवा हो चुकी अपने पुत्रवधू अंजू देवी की दूसरी शादी करा कर एक मिशाल कायम कर दिया। शादी कहलगाँव के बटेश्वर नाथ मंदिर में किया गया। शादी के वक्त स्थानीय पुलिस भी मौजूद रही। बटेश्वर स्थान में आठगॉवा निवासी जयराम के पुत्र निर्मल राज के साथ विधवा बहू अंजू की शादी विधि विधान के साथ सम्पन्न हुआ।
देखिए यूट्यूब की खबरें
Categories: