कांड्रा | जी, कुमार | कांड्रा पंचायत अंतर्गत कांड्रा पंचायत के समीप काली मंदिर में मंगलवार को मंगल चंडी पूजा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पंडित नारायण चंद्र मुखर्जी दास ने बताया कि बंगाली समाज के लोग जेठ माह के प्रत्येक मंगलवार को मंगल चंडी पूजा का आयोजन करते हैं। मंदिर के नारायण चंद्र मुखर्जी ने बताया कि मान्यता है कि जेठ मास में होने वाले प्रत्येक मंगलवार को मां मंगल चंडी का व्रत करने से घर में सुख शांति,पति एवं पुत्र की लंबी आयु, व्यापार की समस्या शादी विवाह, गृह क्लेश, आदि की समस्या से छुटकारा मिलती है। कलश स्थापना कर महिलाओं ने मां मंगल चंडी को चना, गुड़ आदि अन्य फलों का भोग लगा कर पूजा अर्चना की और कथा श्रवण किया। पूजा में सुबह से श्रद्धालुओं की भीड़ लगी थी। इस अवसर पर मुख्यरूप से मोशमी बनर्जी,माला बनर्जी,दीपाली दास मोदक,जमुना देवी,मुनु देवी, लक्ष्मी देवी,मंदिरा दास मोदक, सोमा दास ,स्वीटी महंती,सोनाली दास मोदक ,रेखा दास मोदक उपस्थित रहे ।
देखिए यूट्यूब की खबरें