13 पुलिसकर्मियों के जिम्मे सैंडिस कंपाउंड के चारों ओर वन वे ट्रैफिक व्यवस्था
भागलपुर ।। शयामानंद सिह । भागलपुर के शहरी क्षेत्र में जाम की समस्या को खत्म करने के लिए आज से सैंडिस कंपाउंड के चारों ओर वन वे ट्रैफिक सिस्टम लागू हो गया है ।टेंपो ,ई रिक्शा समेत सभी तरह के तीन पहिया, चार पहिया और उससे बड़े वाहनों को वन वे ट्रैफिक के तहत लाया गया है। बताते चलें कि अब बाइक सवारों को भी इस नियम का पालन करना होगा। वन वे ट्रैफिक के तहत तिलकामांझी चौक ,कचहरी चौक ,घूरनपीर बाबा चौक और विशाल मेगा मार्ट के पास कुल 13 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। पुलिस ने वन वे ट्रैफिक के लिए रोडमैप तैयार कर लिए गए हैं। जीरोमाइल चौक की ओर से आने वाली गाड़ियां तिलकामांझी चौक पुलिस लाइन और कचहरी चौक घूरन पीर बाबा चौक होते हुए आगे जाएगी और वापस ही मेडिकल कॉलेज रोड होकर होगी ,यानी महात्मा गांधी रोड, आदमपुर रोड, भीखनपुर रोड होकर जो गाड़ियां तिलकामांझी चौक, जीरो माइल की ओर आएंगी उन्हें मेडिकल कॉलेज रोड से गुजरना होगा, वही स्टेशन चौक से नाथनगर तक वनवे सिस्टम भी जल्द चालू किया जाएगा।
देखिए यूट्यूब की खबरें