कांड्रा | जी0, कुमार | गम्हरिया प्रखंड से कांड्रा पंचायत की मुखिया प्रत्याशी सोमबारी मार्डी ने जनसंपर्क अभियान चलाया। सोमबारी मार्डी ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 से मुखिया पद पर अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए जनसंपर्क अभियान काफी तेज कर दिया है। जिसमें वे अपने समर्थकों के साथ आज कांड्रा के आजाद बस्ती,कंचन पाड़ा , एसकेजी कॉलोनी समेत जनसंपर्क अभियान चलाया।
अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ जाकर वे पंचायत क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्र के विभिन्न गांवों के घर- घर में जाकर अपने चुनाव चिन्ह बैलून छाप क्रमांक संख्या 2 पर मुहर लगाने की अपील कर रहीं हैं। सोमवारी मार्डी ने कहा कि कांड्रा पंचायत के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र में जितने भी अधूरे कार्य हैं वह सभी को पूर्ण करेंगी। पानी, बिजली ,नाली, साफ- सफाई एवं और भी जो समस्या होगी उन सभी का समाधान करेंगी। सोमबारी मार्डी ने कहा की जनता उन्हें मुखिया के रूप में चुनेंगे और अपने सेवा का अवसर देंगे। उन्होंने यह भी कहा कि पूरी ईमानदारी ,निष्ठा एवं अपने कर्तव्य का पालन करते हुए वे पंचायत का विकास करेंगी।
देखिए यूट्यूब की खबरें