छत्तीसगढ़ |अभिषेक शावल | छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बीजेपी ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जेल भरो आंदोलन किया , सीएम निवास को चारो तरफ घेरने के लिए बीजेपी कार्यकर्ताओं की अलग- अलग टुकड़ी निकली , पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के नेतृत्व में कार्यकर्ता और नेता सड़क पर उतरे। कालीबाड़ी से सीएम हाउस जाने के लिए निकले कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए पुलिस ने जगह-जगह बैरिकेटिंग कर रखी थी। गिरफ्तारी के बाद भी बीजेपी कार्यकर्ताओं को विरोध जारी रहा। कार्यकर्ताओं ने जेल के बाहर पुतला जलाया और जेल के अंदर ही हनुमान चालीसा पाठ भी पढ़ा। पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि रायपुर में 4 स्थानों से बड़ी मात्रा में जनता और भाजपा कार्यकर्ता निकलकर सरकार के काले कानून का विरोध कर रही है। उसके विरोध के लिए हम सड़कों पर उतरे हैं. बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि ये सरकार मिनी आपातकाल छत्तीसगढ़ में लगा रही |
देखिए यूट्यूब की खबरें