पांडरकनाली पंचायत में एक तरफ प्रचार प्रसार की 17 मई को समाप्त , 19 मई को मतदान

लोयाबाद | धनबाद प्रखंड मे द्वितीय चरण के पांडरकनाली पंचायत में एक तरफ प्रचार प्रसार की 17 मई को समाप्त हो रही है। और 19 मई को मतदान होना है। वही दूसरी तरफ प्रत्यासियो की धड़कने अब तेज होने लगी है। इस उमस गर्मी एवं चिलचिलाती धूप की प्रवाह किये बिना सभी प्रत्यासी अपने- अपने समर्थको के साथ गांव के हर गली मोहल्ले मे घूम घूम कर प्रचार प्रसार में लग गया है। वही इसी चुनावी तापमान के बीच में सोमवार को पंचायत समिति सदस्य प्रत्यासी अजुं देवी ने पांडराकनाली पंचायत के न्यूड्रीप के ऊपर ,नीचे धौड़ा,मुंडा पट्टी,हाड़ी पट्टी,कोकप्लांट के बंगाली पाड़ा,दुर्गा मंदिर,तथा वार्ड 1 से लेकर 10 तक जनसंपर्क अभियान चलाया।इस दौरान पंचायत समिति सदस्य अजुं देवी ने भारी संख्या

के साथ महिला उपस्थिती के साथ जनसंपर्क अभियान निकाले गये। वही समर्थको द्वारा माला पहना कर स्वागत किया । वही प्रत्यासी अंजु देवी ने मिलकर अपने पक्ष मे वोट करने की अपील किया और लोगो ने समर्थन देने का आश्वासन दिया। इस जनसंपर्क अभियान के दौरान अंजु देवी ने कहा की चुनाव जितने पर सर्वप्रथम शिक्षा,पानी,बिजली,कृषि,और स्वास्थ्य के क्षेत्र मे सुधार करने की बाते कही।वही प्रत्यासी अंजु देवी के पति विजय कुमार पासवान ने कहा की जनता ने इसबार परिवर्त्तन का मन बना लिया है।कहा मेरी जीत जनता की जीत है।मौके पर पांडरकनाली पंचायत के सैकड़ो समर्थक जनसंर्पक अभियान मे शामिल थे।

देखिए यूट्यूब पर बिहार की खबरें

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *