चकाई जमुई | संवाददाता | चुन्ना कुमार दुबे | छात्र हित की विभिन्न मांगों को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रतिनिधि मंडल ने नगर अध्यक्ष शैलेंद्र झा के नेतृत्व में शुक्रवार को फाल्गुनी प्रसाद यादव महाविद्यालय डिग्री के प्राचार्य रवि शंकर यादव के साथ बैठक की जिसमें विभिन्न मुद्दों पर सकारात्मक चर्चा की। कोरोना काल से बंद कक्षा संचालन को पुन शुरू कराने का आग्रह किया गया प्राचार्य ने बताया की जिला से विभिन्न कालेजों की डिग्री परीक्षा का सेंटर अपने कालेज में दिया गया है। परीक्षा समाप्ति के बाद नियमित क्लास प्रारंभ किया जाएगा प्रतिनिधिमंडल ने इंटर प्राचार्य कामेश्वर प्रसाद यादव से मुलाकात कर परीक्षा शुल्क सहित नियमित वर्ग संचालन तथा शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के वेतन भुगतान पर बात की गई जिसमें उन्होंने बताया कि जो भी परीक्षा शुल्क लिया जा रहा है उसे रसीद दिया जा रहा है और उस राशि को महाविद्यालय के विकास में लगाया जा रहा है जिसका पूरा लेखा-जोखा रखा जाता है जहां तक वेतन भुगतान की बात है तो अर्थाभाव के कारण शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का भुगतान नहीं हो पा रहा था लेकिन प्रबंधन समिति की बैठक कर शिक्षक एवं अन्य कर्मचारियों के वेतन भुगतान का निर्णय लिया जाएगा परीक्षा समाप्ति के बाद फिर से एक अभियान चलाया जाएगा और नियमित क्लास हो इसके लिए हम लोगों ने रूटीन तय कर दिया है और जिस विद्यार्थी की उपस्थिति 75 फीसद नहीं होगी उसे परीक्षा फार्म भरने से वंचित रखा जाएगा बैठक में नगर मंत्री सौरभ कुमार पासवान प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कृष्ण कुमार गुप्ता नगर सह मंत्री दीपक शर्मा राजन कुमार कृष्ण गोपाल राय उपस्थित थे।