पूर्वी सिंहभूम | झारखंड पंचायत चुनाव के पहले चरण के मतदान को लेकर प्रशासन के द्धारा तैयारी पूरी कर ली गई है।इसी कड़ी के तहत 14 मई को पूर्वी सिंहभूम जिले के चार प्रखंडों में बनाये गए विभिन्न बूथों पर मतदाता अपना मतदान करेंगे। पूर्वी सिंहभूम जिला सिविल सर्जन डॉ0 जुझार माझी के निर्देशानुसार डॉ0 राजीव लोचन ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव अंतर्गत स्वास्थ्य सेवा सम्बंधित तैयारी का जायजा लेने मुसाबनी तथा डुमरिया प्रखंड का दौरा किया । उन्होंने मुसाबनी प्रखंड के सामुदायिक केंद्र, यूसीआईएल जादुगोड़ा,मध्य विद्यालय मिटीगोड़ा,मध्य विद्यालय चापड़ी,केंद्र विद्यालय सुरदा,मध्य विद्यालय ब्लॉक कलोनी, मध्य विद्यालय टेटा-बदिया क्लास्टर तथा डुमरिया प्रखंड के मध्य विद्यालय डुमरिया एवं अष्टकोसी +2 विद्यालय भालुकपतड़ा क्लास्टर का दौरा किया।उन्होंने सभी स्वास्थ्य कर्मियों को आवश्यक आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए ससमय उपस्थित हो कर निष्ठापूर्वक कर्तव्य पालन करने का निर्देश दिया। उन्होंने दोनों सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों का भी दौरा कर कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिया।