सरायकेला | सरायकेला प्रखंड अंतर्गत मुरुप पंचायत की मुखिया प्रत्याशी पानो महाली ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 में मुखिया पद पर अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए क्षेत्र में चुनाव प्रचार अभियान तेज कर दिया है. समाजसेवी शम्भू महाली एवं अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ वे पंचायत क्षेत्र के विभिन्न गांवों में घर घर जाकर मतदाताओं से मिलकर अपने पक्ष में अपने चुनाव चिन्ह बल्लेबाज छाप पर मतदान करने की अपील कर रही है।हेमसागर प्रधान ने जानकारी देते हुए बताया कि श्रीमती महाली को स्थानीय जनता का भरपूर समर्थन मिलता दिखाई पड़ रहा है ।मुखिया प्रत्याशी पानो महाली ने पूरी आश्वस्तता के साथ कहा है कि चुनाव में जनता उन्हें अपना आशीर्वाद देकर मुखिया के रूप में चुनेगी और सेवा का मौका देगी. श्रीमती महाली ने आगे कहा मुखिया के रूप मे सेवा का अवसर मिलने पर वे इमानदारी पूर्वक अपने दायित्व व कर्तव्य का निर्वहन करते हुए पंचायत का सर्वांगीण विकास करेंगी।