रायपुर |छत्तीसगढ़|अभिषेक शावल| रायपुर के स्वामी विवेकानंद अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट में हुए सरकारी हेलिकॉप्टर हादसे मे मृतक दोनों पायलट का शुक्रवार को भीमराव अंबेडकर अस्पताल के मॉर्चुरी में दोनों के मृतक पायलट का शव लाया गया था । दिल्ली के रहने वाले पायलट कैप्टन एपी श्रीवास्तव और रायपुर के पायलट गोपाल पांडा के शवों की जांच कर पोस्टमार्टम किया गया । पोस्टमार्टम के वक्त तकनीकी विश्लेषण के लिए डीजीसीए की टीम भी मौजूद रही। टीम के अलावा रायपुर रेंज के आईजी ओपी पाल, एसएसपी एसएसपी प्रशांत अग्रवाल और जिले के कलेक्टर सौरभ कुमार भी मॉर्चुरी पहुंचे । दिल्ली के रहने वाले पायलट कैप्टन एपी श्रीवास्तव का परिवार भी रायपुर शव लेकर दिल्ली रवाना हो गया है । छत्तीसगढ़ में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव, विधायक कुलदीप जुनेजा भी मॉर्चुरी पहुंचे थे और दोनों पायलट को अपनी श्रद्धांजलि दी ।