धनबाद।झरिया।असलम अंसारी | टेलर के धक्के से बाइक सवार एएसआई चतुर्गुण उरांव की मौत हो गई। उरांव जोड़ापोखर थाना में पदस्थापित थे। घटना गुरुवार को महुदा के तेलमच्चो ग्राम रक्षा दल के कैम्प के समीप हुई।एक तेज रफ्तार से जा रहे एक टेलर ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में चतुर्गुण उरांव गंभीर रूप से घायल हो गए। एसएनएमएमसीएच में इलाज के दौरान उनकी मौत हो जाने की सूचना है।
Categories: