गम्हरिया। विद्यालय में अभिभावकों की शत-प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने और बच्चों के सांस्कृतिक और सामाजिक विकास के उद्देश्य से शेन इंटरनेशनल स्कूल में ‘मातृत्व दिवस’ का आयोजन किया गया I कार्यक्रम में काफी संख्या में बच्चों की माताएं शामिल हुई और इस अवसर पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेकर पूरे आयोजन का जमकर लुत्फ उठाया I इससे पूर्व स्कूल की प्राचार्या पुष्पा भल्ला ,उप प्राचार्या केया अदक और हेडमिस्ट्रेस सिमरन सग्गू सहित कार्यक्रम में मौजूद माताओं ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया I इसके उपरांत उनके द्वारा केक काटकर सभी को मातृत्व दिवस की शुभकामनाएं दी गई I जूनियर कक्षाओं के बच्चों ने उपस्थित अतिथियों का वेलकम डांस के साथ स्वागत किया I कार्यक्रम में जूनियर वर्ग के बच्चों ने अंग्रेजी और हिंदी में कविता भी सुनाए तथा अपने वाचन कौशल से अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया I मदर्स डे के आयोजन को भव्यता प्रदान करते हुए बच्चों की माताओं के लिए ‘कुक विदाउट फायर’, सोलो सॉन्ग, ‘बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट’ तथा ‘पेयर डांस’ का कार्यक्रम आयोजित किया गया ,जहां माताओं ने अपने बच्चों के साथ युगल नृत्य पेश कर सभी का मन मोह लिया I अंत में ‘मिसेस शेफ’ ‘डांसिंग क्वीन’ और ‘सुपरमॉम ‘की उपाधि प्रदान करते हुए माताओं को उपहार देकर सम्मानित किया गया I अपने संबोधन में स्कूल की प्राचार्या पुष्पा भल्ला ने अभिभावकों से स्कूल और अभिभावकों के बीच की दूरी को कम करने का आवाहन किया तथा स्कूली क्रियाकलापों में समुदाय की भागीदारी को बच्चों की उपलब्धि के लिए आवश्यक बताया I उपस्थित अभिभावकों को संबोधित करते हुए उप प्राचार्या केया अदक ने माताओं से स्वयं जागरूक बनकर स्कूल में बच्चों की उपस्थिति नियमित रखने की अपील की I कार्यक्रम में स्कूल के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे I