कांड्रा। संवाददाता|जी0 कुमार। डुमरा पंचायत के पूर्व पंचायत समिति सदस्य भादो मांझी की धर्मपत्नी डुमरा पंचायत भाग एक से पियो देवी ने निर्विरोध जीत दर्ज की। इसके लिए पियो हांसदा ने बधाई दी । अनुमंडल पदाधिकारी से प्रमाण पत्र लेकर लौटी पियो देवी ने मुखिया प्रत्यासी पियो हांसदा से मिल कर खुशी जाहीर की इधर निर्बिरोध विजयी प्रत्यासी को सभी ने पियो हांसदा के घर मे माला पहनाकर स्वागत किया । जानकारी देते चले की पियो हांसदा पुर्व मे डुमरा पंचायत से 2 बार मुखिया पद को सम्भाला है । इस बार आर पी टुडू और लखिंदर मार्डी ने मुखिया पद पर अपना नामांकन किया है ।
24 को लेकर सभी प्रत्यासी अपनी पूरी ताकत को लगाकर चुनाव लड़ेंगे । इधर जानकारी देते चले की पियो हांसदा जेएमएम प्रखंड बीस सुत्री की उपाध्यक्ष ओर जेएमएम के ज़िला उपाध्यक्ष राम हांसदा की पत्नी है । पुर्व मुखिया पियो हांसदा ने क्षेत्र की जनता का दिल जीत लिया है इधर प्रखंड गम्हरिया की प्रमुख के पति रोहिन टुडू भी मैदान मे है ।ये मुकाबला देखने लायक प्रतित होगी सभी की निगाहे डुमरा पंचायत के इस चुनाव पर होगी क्या पियो हांसदा अपनी हेट्रिक कर अपनी सेवा पु:न डुमरा को देने मे सफल होंगी ये मुकाबला देखने लायक होगी इस मौके पे शम्भू सिंह सरदार,माणिक मंडल,मंगल सोरेन,,संजय हांसदा,बमकिन टुडू,शैलेंदर मंडल उपस्थित थे ।