धनबाद झरिया असलम अंसारी। वार्ड नंबर 48 के भावी प्रत्याशी शमशेर आलम ने ईद उल फितर की मौका पर सभी ग्रामीणों को बधाई दिए हैं।। श्री आलम ने प्रेस वार्ता कर लोगों को सभी समाज में दुखी लोगों को एक साथ ईद की नमाज अदा करने के लिए लोगों का शुक्रगुजार एवं आशा एवं विश्वास किया है कि इसी प्रकार के सभी पर्व त्योहार जो एक दूसरे को गले मिलकर अपनाता है उसी में लोगों को खुशी झलकता है 30 रोजा रखने के बाद खुशी के दिन ईद पर्व आया है उस मौके पर जितनी भी खुशी बाटा जाए वह कम होगा इस मौके पर वार्ड नंबर 48 के सभी गांव ग्रामवासी नगरवासी सभी को ईद मुबारक के मौका पर सभी समुदाय मिलकर ईद की परब मना है और इस मौके पर गले मिलते हुए लोगों को बधाई दिया है श्री आलम ने बताया कि इस मौके पर हिंदू भाइयों ने भी बढ़-चढ़कर इस पर्व में लोगों को शुभकामना ईद पर्व के दिया है इसलिए हमारे वार्ड नंबर 48 के जितने लोग चाहे वह महिला पुरुष युवक युवती सभी लोगों ने मिलजुल कर ईद पर्व मनाया है इसके लिए तहे दिल से शुक्रिया एवं धन्यवाद आभार व्यक्त करता हूं एवं जिला प्रशासन एवं स्थानीय पुलिस प्रशासन को मैं भी आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने एक पाव पर खड़े होकर कार्य करते हैं उन्होंने कहा है कि उन लोगों का मैं आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने काफी मुस्तैदी से डटे रहते हैं और शांति पूर्वक ईद उल फितर का पर्व बीत गया और खासकर मैं अपने मित्र नौशाद आलम को भी बधाई देता हूं जिन्होंने तन मन धन से सभी को सहयोग किया है।