शिमलाढाबा चौक से दो सौ बोतल शराब बरामद

0 Comments

संवाददाता
चकाई जमुई
चुन्ना कुमार दुबे

बोंगी पंचायत के सिमराढ़ाब चौक के समीप से बाइक से ले जाए जा रहे शराब की खेप पुलिस ने जब्त की। पुलिस को देखते ही तस्कर बाइक से शराब फेंक जंगली रास्ते का फायदा उठाकर भाग निकला। थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी ने बताया कि शराब की खेप लेकर बोंगी पंचायत के जंगली क्षेत्र से चरकापत्थर की ओर ले जाने की सूचना मिली थी। इस पर एंटी लीकर टास्क फोर्स को बोंगी के सिमराढाब छापेमारी के लिए भेज गया इस दौरान झारखंड की ओर से शराब लेकर आ रहा बाइक सवार सिमराढाब चौक के पास पुलिस को देख शराब गिराकर जंगली रास्ते की ओर भाग गया। मौके से आठ कार्टन में रहे 200 बोतल देसी एवं मसालेदार शराब बरामद की। इस संबंध में अज्ञात तस्कर पर केस दर्ज किया गया है शराब तस्कर की पहचान की जा रही है। अभियान में एंटी लीकर टास्क फोर्स टीम के प्रभारी एसआइ मृत्युंजय पंडित एसआइ दीपक पासवान एवं बीएमपी के जवान शामिल थे

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *