कांड्रा | जी कुमार/विदिशा मिश्रा | कांड्रा में दुर्घटना रुकने का नाम ही नहीं ले रही फिर दो लोगों की मौत हुई है। कांड्रा थाना अंतर्गत चाडरी मोड़ के समीप एक ट्रेलर ने बाइक सवार पे दो लोगों को टक्कर मार दी जिससे दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।जानकारी के अनुसार मुड़िया निवासी छोटू दास 45 वर्ष और उनकी पत्नी पूजा दास 40 वर्ष मुड़िया से सिल्ली शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे।जैसे ही वे चाडरी मोड़ के पास पहुंचे की एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने दोनों को टक्कर मार दी और घटनास्थल पर ही पति पत्नी ने दम तोड़ दिया। वहीं कांड्रा पुलिस ने ट्रेलर को अपने कब्जे में ले लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Categories: