कांड्रा | जीO कुमार/विदिशा मिश्रा | कांड्रा थाना अंतर्गत कांड्रा चौका मुख्य मार्ग में अज्ञात हाईवा ने बाइक में सवार एक युवक और एक महिला समेत एक लड़की को टक्कर मार दी।
हाईवा के टक्कर से तीनों बीच सड़क पर गिर गए। और बाइक से गिरकर महिला घायल हो गई। जानकारी के अनुसार बाइक चालक चांडिल से कांड्रा होते हुए गम्हरिया की ओर जा रहे थे। जैसे ही बाइक चालक कांड्रा थाना समीप पहुंचे कि पीछे से आ रही है हाईवा को ओवरटेक करते समय बाइक चालक का पीछे में रखा बैग हाईवा के आगे के हिस्से से टकरा गया जिससे बाइक चालक समेत एक महिला और लड़की बीच सड़क पर ही गिर गए।
बाइक से गिरकर महिला के आंख के नीचे के हिस्से में और पीठ में चोट आई है। गनीमत रही की बाइक पे सवार हाईवा की टक्कर से वे सड़क किनारे फेंका गए, वरना बड़ी दुर्घटना हो सकती थी ।वहीं घायलों को इलाज के लिए कांड्रा के एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया।