भूली | सरस्वती विद्या मंदिर भूली में वीर कुंवर सिंह जयंती मनाई गई। इस अवसर पर उनके चित्र के समक्ष पुष्पार्चन की गई। विद्यालय के आचार्य पंकज कुमार सिंह एवम डॉ उमेश कुमार सिंह ने छात्रों को उनके जीवन की मुख्य बातों एवम शौर्य गाथा को बताया जिसमे उन्होंने कहा वे 1857 के विद्रोह के प्रमुख योद्धा थे। उस समय उनकी आयु 80 वर्ष थी यदि वे युवा होते तो शायद अंग्रेजो को उसी वक्त खदेड़ दिए होते। विद्यालय के कक्षा दशम की छात्रा शिवानी कुमारी, सप्तम की छात्रा सृष्टि कुमारी, षष्ठ की छात्रा अनामिका एवम पीहू कुमारी ने भी वीर कुंवर सिंह जी जीवनी पर प्रकाश डाला। विद्यालय के छात्रों एवम आचार्यों द्वारा ए-ब्लॉक स्थित वीर कुंवर सिंह की प्रतिमा पर भी माल्यार्पण किया गया। कार्यक्रम में पंकज कुमार, अखिलेश सिंह, रवि भूषण सिंह, शशि प्रकाश वर्मा, राजन सहाय, राजेश मंडल सहित विद्यालय के अन्य आचार्य-आचार्या, भैया-बहन एवम कर्मचारी बंधु उपस्थित थे।