सड़क दुर्घटना में बीसीसीएल कर्मी की मौत

0 Comments

तीसरा ।संवाददाता | सिंधु कुमार | तीसरा थाना क्षेत्र के झरिया बलियापुर मुख्य मार्ग में एम ओ सीपी के पास हाईवा के चपेट में आने से बीसीसीएल कर्मी लखी राम मांझी 58 वर्षीय की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक चांद कुईया कॉलोनी का रहने वाला था ।स्थानीय लोगों की सूचना पर तीसरा थाना के पुलिस पहुंची लोगों ने मार्ग को जाम कर दिया है नौकरी और मुआवजा की मांग करने लगे। बताया जाता है कि लखीराम मांझी रात में शादी समारोह में गए हुए थे सुबह अपनी स्प्लेंडर बाइक jh10by6352लौट के आ रहे थे तभी अनियंत्रित हाईवा OR23c8911के चपेट में आ गए और वही उनकी दुखद मृत्यु हो गई है। लोगों द्वारा हाईवा को पकड़ लिया गया लेकिन ड्राइवर भागने में सफल रहा ।

सैकड़ों लोगों ने सड़क जाम कर दिया और नौकरी व मुआवजा की मांग करने लगे। उसके बाद जिला प्रशासन के द्वारा भारी पुलिस बल मंगाया गया जिसमें धनु डी ओपी, तीसरा थाना ,बलियापुर थाना, और अलगदीहा ओपी के पुलिस बल मौके पर पहुंचे। बलियापुर सीईओ रामप्रवेश प्रसाद और बी डी ओ ने दुर्घटना राहत के तहत 1 लाख ₹20 हजार बीसीसीएल प्रबंधन के तरफ से एक व्यक्ति को नौकरी देने का लिखित आश्वासन दिया गया है तब जाकर लाश को उठा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया ।मृतक अपने पीछे 4 पुत्र भीम मांझी अर्जुन मांझी दशरथ मांझी काशीनाथ मांझी और दो पत्नियां मंगली देवी व मंजू देवी को छोड़ कर चले गए। झरिया बलियापुर मुख्य मार्ग में हाईवा अनियंत्रित होकर चलती है जिससे कि इस तरह की घटना हमेशा देखने को मिलती है स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में अवैध कोयले का कारोबार धड़ल्ले से हो रहा है जिससे कि हाईवा बड़ी तेजी से कोयला लेकर निकलते हैं और इस तरह की घटना घटते रहती है लोगों ने पुलिस प्रशासन से इस तरह घटनाओं को रोकना लगाने की मांग की। मौके पर युद्ध स्वर सिंह, जयराम रवानी, मिंटू साव ,मनोज सिंह ,बिरंचि सिंह, मिंटू रवानी, कपूरचंद गोराई ,अर्जुन सिंह, विजय सिंह ,तुलसी रवानी आदि लोग उपस्थित थे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *