धनबाद।– धनबाद के हीरापुर स्थित एसडीएम आवास के निकट सर्वजनिक पनशाला का उद्घाटन किया गया।उद्घाटन एसडीएम सुरेंद्र कुमार के हाथों किया गया जिसमें चेंबर ऑफ कॉमर्स हीरापुर के व्यवसायियों एवं पदाधिकारियों ने अपना भरपूर सहयोग दिया है।प्रतिदिन इसमें शुद्ध एवं स्वच्छ पानी की व्यवस्था होगी। राहगीरों के लिए गर्मी को देखते हुए यह व्यवस्था की गई है।मीडिया से बात करते हुए एसडीएम ने बताया कि आम लोगों के लिए पनशाला की व्यवस्था की गई है,क्योंकि मार्च से ही गर्मी बहुत प्रचंड है।गरीब एवं आम लोगों के लिए खरीद कर पानी पीना संभव नहीं है सर्वजनिक पनशाला से लोगों को गर्मी में राहत मिलेगी
Categories: