नर की जंगल से 45 टन अवैध कोयला किया जब

0 Comments


बोकारो। बोकारो और हजारीबाग की पुलिस ने बुधवार को कोयला तस्करों के खिलाफ संयुक्त कार्रवाई की टीम ने जिले के बॉर्डर एरिया के नर की जंगल में चार जगहों पर छापेमारी की इस दौरान टीम ने लगभग 48 टन अवैध कोयला जब्त किया बताया जाता है कोयला नावाडीह प्रखंड के ऊपर घाट के तारा बेड़ा रस बेरवा सोता पानी और पीलू पहाड़ी में बने अवैध सुरंगो से काटकर की जंगल में जमा किया जाता है पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि नर की जंगल में कई दिनों से कोयले की अवैध रूप से तस्करी की जा रही है इसकी सूचना के आधार पर छापेमारी की गई है कि पंचायत भवन के पीछे 620 प्लास्टिक बोरियों में कच्चा कोयला किया गया है इस मामले में थाना कांड संख्या 40 22 धारा 434 कोल माइन्स एक्ट के तहत निजाम अंसारी पाठक अजीत सिंह के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है
डोमा बेड़ा जंगल से कोयला बरामद किया गया है इस दौरान लड़की स्कूल के पीछे से झाड़ी में एक सौ प्लास्टिक की बोरी में कच्चा स्टीम कोयला 30 टन जप्त किया गया है डोमा मेला आंगनबाड़ी केंद्र के पीछे से कच्चा स्टीम कोयला 15 टन जब किया गया है डोमा बेड़ा जंगल से 300 प्लास्टिक के बोरियों में 9 टन कोयला अवैध रूप से जप किया गया है सारे आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *