बोकारो :– उपायुक्त श्री राजेश सिंह ने गुरुवार को जिले वासियों को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं दी। उन्होंने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि देवाधिदेव महादेव की आराधना का पवित्र पर्व महाशिवरात्रि की सभी जिला वासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। भगवान शिव ऊर्जा और शक्ति के प्रेरणा स्रोत है। कामना है कि सभी पर भगवान भोलेनाथ की कृपा हमेशा बनी रहे और उनके आशीर्वाद से सभी उन्नति एवं खुशहाली के पथ पर बढ़ते रहें।
कोविड-19 के गाइडलाइन का अनुपालन करने की अपील की-
उपायुक्त श्री राजेश सिंह ने कहा कि शिवरात्रि महोत्सव में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं/ धर्म विचारकों से कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए कोविड-19 के गाइडलाइन का अनुपालन करने की अपील की है।
Categories: