कांड्रा / जी0कुमार/विदिशा मिश्रा / जिला सरायकेला खरसावां के कांड्रा थाना अंतर्गत रतनपुर स्थित नीलांचल आयरन एंड पावर लिमिटेड कंपनी की सुरक्षा में मुस्तैद एस आई एस सिक्योरिटी के जवान जय नाथ पांडे को चोरी की नियत से घुसे चोरों ने गोली मार दी। घटना की जानकारी मिलते ही कांड्रा थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई है। जानकारी के अनुसार गुरुवार के दिन प्रातः 4:00 बजे कंपनी के तीन नंबर गेट के समीप से दीवार फांद कर चार -पांच की संख्या में चोर घुसे थे। गार्ड जय नाथ पांडे जैसे ही चोरों को पकड़ने पहुंचे, उसी वक्त चोरों ने उन पर गोली चला दी ।
गोली लगने के बाद जय राम पांडे बेहोश हो गए ।घटना के बाद कंपनी के परिसर में सनसनी फैल गई ।जय नाथ पांडे को फौरन टाटा टीएमएच अस्पताल ले जाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है। वही कंपनी में तैनात सहयोगी ने बताया कि कंपनी में आए दिन चोरी की घटना होती रहती है । इसकी जानकारी प्रबंधन को भी है । उन्होंने कहा कि सीसीटीवी कैमरे नहीं होने के कारण चोर आसानी से दीवार फांद कर कंपनी में घुस जाते हैं। वही पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है । आपको बताते चलें कि घटना के बाद कंपनी के कर्मचारी दहशत में है। वही इस घटना के संबंध में प्रबंधन का पक्ष फिलहाल नहीं आया है।