कांड्रा /जी0 कुमार/विदिशा मिश्रा / कांड्रा एसकेजी कॉलोनी वार्ड नंबर 13 में नाली का हाल बेहाल है। आपको बताते चलें कि एसकेजी कॉलोनी शिव मंदिर से लेकर नाली का हाल बेहाल हो चुका है। नाली के पानी का निकास द्वार की उचित व्यवस्था ना होने के कारण पानी नाली में ही जमा हो रहा है साथ ही पानी के जमा होने से कॉलोनी में बहुत ही दुर्गंध फैल रही है , जिसके कारण लोगों का रहना काफी मुश्किल हो गया है। साथ ही नाली घर से काफी नजदीक है जिसके कारण लोगों को काफी दिक्कतें हो रही हैं।
आपको बताते चलें कि जब बारिश होता है तो नाली का सारा पानी लोगों के घरोंमें भी घुस जाता है। जिसके कारण लोगों को काफी दिक्कतें होती हैं। पानी के यूं जमा होने से मलेरिया, डेंगू और काफी खतरनाक बीमारियां फैल सकती हैं जो सेहत के लिए बहुत ही हानिकारक है। नाली की समस्या हल ना होने के कारण लोगों में काफी आक्रोश है।
आक्रोश जताने वालों ने मुख्य रूप से ललिता देवी, भागेश्वरी देवी ,सुसेन देवी समेत काफी संख्या में महिला उपस्थित थीं।