धनबाद / लोयाबाद। लोयाबाद थाना क्षेत्र के एकड़ा मे गुरूवार की दोपहर एक महिला के साथ पास के ही रहने वाले पिता पुत्र ने छेड़खानी व मारपीट कर महिला का हाथ तोड़ दिया।मामले मे पीड़ित महिला ने लोयाबाद पुलिस को लिखित शिकायत देकर जमीर मिंया व उसके पुत्र जाॅनी के खिलाफ घर मे घुसकर छेड़खानी करने, मारपीट कर हाथ तोड़ देने व जान से मारने की धमकी देने का केस दर्ज कराया है।पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।वहीं महिला को इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच धनबाद भेज दिया है।
काउंटर केस दर्ज
एकड़ा मे महिला के साथ हुए छेड़खानी व मारपीट कर हाथ तोड़ने के मामले मे काउंटर केस दर्ज हुआ है। इस केस मे एक दुसरी महिला ने संतोष सोनार, दिनेश रवानी व रविन्द्र सिंह के खिलाफ छेड़खानी, मारपीट करने का आरोप लगाया है। अपनी लिखित शिकायत मे महिला ने बताया है की गुरूवार की दोपहर जब वह अपने घर मे घरेलु काम कर रही थी,तभी संतोष सोनार उसके घर मे आकर गाली-गलौज करने लगा।महिला ने उसे डांट कर भगा दिया।उसके बाद दिनेश रवानी और रविन्द्र सिंह उसके घर मे घुस आए और गाली-गलौज व छेड़खानी करने लगे। जब वह हल्ला करने लगी तो पड़ोस की एक महिला वहाँ पहुँची,जिसे देखकर वे लोग भाग गए। पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।