धनबाद / लोयाबाद। लोयाबाद क्षेत्र मे महा शिवरात्री बड़े धूमधाम से मनाई गई ।क्षेत्र के लोयाबाद मोड, लोयाबाद थाना,कनकनी हनुमान बाजार, लोयाबाद पाँच नंबर, मदनाडीह, एकड़ा, सेन्द्रा, बासँजोड़ा,आदि जगहो पर मंदिरो मे पूजा के लिए भक्तो की भीड़ लगी थी।मंदिरों मे महिलाओं की विशेषकर भीड़ देखी गई ।
कनकनी हनुमान बाजार में हर साल की तरह भक्तों द्वारा कीर्तन का आयोजन किया गया कार्यक्रम को सफल बनाने में पंडित संजय पांडेय प्रभुनाथ सिंह बैजू विश्कर्मा सम्भु सिंह दीपक सिंह राजा यादव शिबू मंडल रवि यादव आदि मौजूद थे।
एकड़ा बड़ा शिव मंदिर, चालीस धौड़ा शिव मंदिर , लोयाबाद बीस नंबर व बासँजोड़ा से भगवान शिव की बारात गाजे बाजे के साथ धूमधाम से निकली गई ।बारात में शामिल लोगो द्वारा आकर्षक झांकियां निकाली गई, जिसमें लोग भगवान शिव, राम,हनुमान, व भूत पिचाश का रूप धरे थे।बारात क्षेत्र का भ्रमण करते हुए लोयाबाद थाना परिसर शिव मंदिर पहुंची जहाँ उनका विवाह संपन्न हुआ।लोयाबाद थाना में सभी भक्तों के भोजन की व्यवस्था की गई ।
कार्यक्रम में थाना प्रभारी चुन्नू मुर्मू, अवर निरिक्षक नीलेश कुमार, अमित मार्की, दिवाकर प्रसाद वर्मा,सहायक अवर निरिक्षक सोमा उरांव, दुम्बी पड़ैया, के पी यादव, भुनेशवर उरांव, प्रेमचंद आदि शामिल थे।